Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार कैबिनेट में जगह न मिलने पर बोले कुशवाहा, ‘मेरे चेहरे को देखकर क्या लगता है कि मैं नाराज हूं’

बिहार कैबिनेट में जगह न मिलने पर बोले कुशवाहा, ‘मेरे चेहरे को देखकर क्या लगता है कि मैं नाराज हूं’

नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच इन दिनों मनमुटाव चल रहा है यहीं कारण है कि उन्हें बिहार की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी, इस बात पर उन्होंने इंडिया न्यूज को जवाब दिया है.

Advertisement
  • July 30, 2017 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना : बिहार कैबिनेट के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात सामने आ रही है कि नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच मतभेद चल रहा है. इस मामले में इंडिया न्यूज के रिपोर्टर ने बिहार कैबिनेट में जगह न मिलने पर जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया कि आप ‘नाराज हैं’ तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपको मेरे चेहरे को देखकर लगता है कि मैं नाराज हूं’.

गौरतलब है कि कुशवाहा ने पार्टी की ओर से सुधांशु शेखर का नाम मंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था लेकिन नीतीश कुमार को कुशवाहा की पंसद को खारिज कर दिया. खुद का नाम नहीं चुने जाने पर सुधांशु ने कहा कि मैं नीतीश और कुशवाहा के बीच चल रहे मतभेद का शिकार बना हूं.  
 
 
कल नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार किया गया लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. बता दें कि रालोसपा के पास दो विधायक हैं, उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्रिमंडल में जगह मांगी थी, लेकिन यहां उनके चाहत को झटका लगा है.
 

Tags

Advertisement