बिहार: समारोह में हिस्सा नहीं ले पाने वाले BJP विधायक मंगल पांडेय ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार कैबिनेट विस्तार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने वाले बीजेपी विधायक मंगल पांडेय आज ही शपथ लेंगे. बिहार से बाहर होने के कारण मंगल पांडेय आज शाम 5:30 बजे हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे

Advertisement
बिहार: समारोह में हिस्सा नहीं ले पाने वाले BJP विधायक मंगल पांडेय ने ली मंत्री पद की शपथ

Admin

  • July 29, 2017 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार कैबिनेट विस्तार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने वाले बीजेपी विधायक मंगल पांडेय ने आज रात 8:30 बजे मंत्री पद की शपथ ले ली है. बिहार से बाहर होने के कारण मंगल पांडेय आज शाम 5:30 बजे हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे. बताया जा रहा है कि भाजपा ने उनको हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है, जिसके लिए वो शिमला दौरे पर थे. 
 
किसी कारण से वो समय पर नहीं पहुंच पाए और शपथ लेने से वंचित रह गए थे. मंगल पांडेय नित्यानंद राय से पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. लेकिन बाद में पार्टी ने उनको हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बना दिया. 
 
 
बता दें आज शाम बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने कुल 26 कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. अब मंगल पांडेय को मिलाकर कुल 27 मंत्री हो गए हैं.  इनमें जेडीयू के 14 और बीजेपी के 12 नेताओं को विधायक बनाया गया है. शपथ ग्रहण के बाद शाम 7:30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक भी रखी गई थी. गौरतलब है कि महागठबंधन सरकार में जेडीयू के सभी मंत्रियों को नीतीश कुमार ने फिर एक बार मंत्री बनाया है. हालांकि इनके मंत्रालय बदले जाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Tags

Advertisement