पटना: शपथग्रहण के बाद अब से कुछ ही देर में यानी शाम 7:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तय होगा कि कौन से मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा.
गौरतलब है कि महागठबंधन सरकार में जेडीयू के सभी मंत्रियों को नीतीश कुमार ने फिर एक बार मंत्री बनाया है. हालांकि इनके मंत्रालय बदले जाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
इससे पहले आज राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने 26 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इनमें जेडीयू के 14 और बीजेपी के 12 नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा. शपथ लेने वाले विधायकों में एलजेपी नेता पशुपति नाथ पारस भी शामिल थे जिन्हें गैर विधायक कोटे से मंत्री बनाया गया है.