Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन से बनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी कुल 27 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं. इनमें जेडीयू के 14 और बीजेपी के 12 नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति नाथ पारस को मंत्री बनाया जाएगा.

Advertisement
  • July 29, 2017 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन से बनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी कुल 27 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं. इनमें जेडीयू के 14 और बीजेपी के 12 नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति नाथ पारस को मंत्री बनाया जाएगा.  
 
 
बिजेंद्र यादव:
सुपौल सीट से जेडीयू विधायक महागठबंधन सरकार में ऊर्जा और वाणिज्य कर मंत्री थे. बिजेंद्र यादव नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं.
 
प्रेम कुमार
 
बीजेपी विधायक प्रेम कुमार गया से विधायक हैं.गया टाउन सीट से लगातार छठी बार विधायक चुने गए. वो बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. महागठबंधन के समय में नेता प्रतिपक्ष थे.
 
राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह 
 
जेडीयू नेता लल्लन सिंह महागठबंधन सरकार में जल संसाधन और योजना मंत्री थे.  राजीव रंजन सिंह उर्फ लंलन सिंह नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्रियों में से है हैं. लल्लन सिंह विधान परिषद के सदस्य हैं. 
 
नंद किशोर यादव
 
नंद किशोर यादव बीजेपी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं. वो संघ से बीजेपी में आए और फिर 1995 को पहली बार विधायक चुने गए. नंद किशोर यादव बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं. नंद किशोर यादव पटना साहिब विधानसभा से विधायक हैं.
 
श्रवण कुमार 
JDU विधायक श्रवण कुमार नालंदा से विधायक हैं. महागठबंधन सरकार में ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री थे.
 
BJP विधायक राम नारायण मंडल
बांका सीट से चौथी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. बांका सीट से बीजेपी विधायक हैं.
 
JDU विधायक जय कुमार सिंह
रोहतास की दिनारा सीट से जेडीयू विधायक हैं. महागठबंधन सरकार में उद्दोग और विज्ञान प्रौद्दोगिकी मंत्री थे.

 
BJP विधायक प्रमोद कुमार
पूर्वी चंपारण की मोतिहारी सीट से बीजेपी विधायक हैं. मोतिहारी से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. 

 
JDU विधायक कृष्ण नंदन वर्मा
महागठबंधन सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री थे. जहानाबाद की घोसी सीट से जेडीयू के विधायक हैं.

 
JDU विधायक महेश्वर हजारी

समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट से जेडीयू विधायक हैं. महागठबंधन सरकार में नगर विकास और आवास मंत्री थे.

 
विनोद नारायण झा
BJP विधायक विनोद नारायण झा बिहार बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हैं. बिहार विधान परिषद में निर्विरोध सदस्य चुने गए
 

शैलेश कुमार
 
मुंगेर जमालपुर सीट से जेडीयू विधायक और आरजेडी के नेत नेता शैलेश कुमार महागठबंधन सरकार में उर्जा और वाणिज्य कर मंत्री थे. वो मुंगरे जमालपुर सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. 
 
सुरेश शर्मा
 
मुजफ्फरपुर सीट से बीजेपी विधायक सुरेश शर्मा लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वो 1980 से बीजेपी के साथ हैं. 
 
मंजू वर्मा
 
मंजू वर्मा बेगूसराय जिले के चेरिया बेरियारपुर से जेडीयू विधायक हैं. मंजू वर्मा महागठबंधन सरकार में वो समाज कल्याण मंत्री थीं.
 
विजय सिन्हा
 
लखीसराय सीट से दूसरी बार विधायक रहे बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा नीतीश कैबिनेट में मंत्री होंगे. 
 
संतोष कुमार निराला
 
बक्सर की राजपुर सीट से विधायक संतोष निराला जेडीयू विधायक हैं. इन्हें जेडीयू का दलित चेहरा माना जाता है. महागठबंधन सरकार में ये एससी एसटी कल्याण मंत्री थे.
 
रणधीर राणा
 
रणधीर राणा पूर्वी चंपारण की मधुबन सीट से बीजेपी विधायक हैं. रणधीर राणा 2005 में आरजेडी से विधायक चुने गए थे. 
 
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद
 
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद पश्चिम चंपारण की सिकटा सीट से विधायक हैं. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद बाहुबली छवि वाले नेता हैं. महागठबंधन सरकार में वो गन्ना विभाग के मंत्री थे.

 
नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों का जातीय समीकरण
 
जातीय समीकरण के हिसाब से देखें तो सवर्ण से 9, दलित से पांच, अति पिछड़ा वर्ग से 6, कुर्मी से 1, कोहरी से 2, यादव समुदाय के 3 और मुस्लिम समुयाद के एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.  
 
विनोद सिंह
बिहार विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार सीट से सदस्य हैं. विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं
 
JDU विधायक मदन साहनी
मदन साहनी दरभंगा की गौरा बौराम सीट से जेडीयू विधायक हैं. महागठबंधन सरकार में खाद्द और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे .
 
BJP विधायक कृष्ण कुमार ऋषि
पूर्णिया की बनमनखी सीट से बीजेपी विधायक हैं. लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं.
 
JDU विधायक कपिल देव कामत
कपिल देव कामत मधुबनी की बाबू बरही सीट से जेडीयू विधायक हैं. बता दें कि महागठबंधन सरकार में पंचायती राज मंत्री थे.
 
JDU विधायक दिनेश चंद्र यादव
1990 और 2005 में सिमरी बख्तियारपुर सीट से विधायक चुने गए थे और अभी सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर सीट से जेडीयू विधायक हैं.
 
JDU विधायक रमेश ऋषिदेव
रमेश ऋषिदेव मधेपुरा के सिंहेश्वर से जेडीयू विधायक हैं. रमेश लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं.
 
BJP विधायक बृज किशोर बिंद
कैमूर की चैनपुर सीट से बीजेपी विधायक हैं. लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
 
पशुपति पारस
पशुपति पारस (लोजपा) ने मंत्री पद की शपथ ली. ये रामविलास पासवान के भाई हैं.
 
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उम्मीद की जा रही है कि अगले कैबिनेट विस्तार में बाकी बचे विभागों का बंटवारा किया जाएगा.

 

Tags

Advertisement