पटना: बिहार में बीजेपी-आरजेडी गठबंधन वाली सरकार के कैबिनेट विस्तार का एलान किसी भी वक्त हो सकता है. शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार शनिवार शाम तक कैबिनेट मंत्रियों के नामों की घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में 34 मंत्री होंगे जिनका आज शाम राजभवन में शपथ ग्रहण होगा.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि नई कैबिनेट में 19 मंत्री आरजेडी और 9 मंत्री बीजेपी के होंगे.
जेडीयू से कौन कौन हो सकते हैं मंत्री?
जिन नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं वो हैं, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विजेंद्र यादव, कृष्णनंदन वर्मा, महेश्वर हजारी, मदन साहनी, संतोष कुमार निराला, श्रवण कुमार, खुर्शीद उर्फ फ़िरोज अहमद, शैलेश कुमार, जयकुमार सिंह, मंजू वर्मा, कपिल देव कामत, रमेश ऋषिदेव, दिनेश चंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह.
बीजेपी के ये विधायक हो सकते हैं नीतीश कैबिनेट में मंत्री
वहीं बीजेपी की तरफ से जिन नामों की चर्चा है वो हैं, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा, सुरेश कुमार शर्मा, ब्रज किशोर विन्द, पशुपति कुमार पारस, कृष्ण कुमार ऋषि, बिनोद कुशवाहा, विजय सिन्हा और राणा रणधीर सिंह, विजय कुमार सिंह और प्रमोद कुमार,
काननू के मुताबिक मुख्यमंत्री के अलावा मिनिस्टर्स ऑफ काउंसिल में ज्यादा से ज्यादा 35 सदस्य हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ही शपथ ले चुके हैं और उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील मोदी भी शपथ ग्रहण कर चुके हैं.