Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हॉर्स ट्रेडिंग से बचने को 10 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे बेंगलुरु

हॉर्स ट्रेडिंग से बचने को 10 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे बेंगलुरु

गुजरात में कांग्रेस के भीतर भूचाल आया हुआ है. कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक लगातार इस्तीफा दे रहे हैं. बीते दो दिनों में अभी तक पार्टी से 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. यही वजह है कि पार्टी ने अपने 44 विधायक को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया है.

Advertisement
  • July 28, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गांधीनगर. गुजरात में कांग्रेस के भीतर भूचाल आया हुआ है. कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक लगातार इस्तीफा दे रहे हैं. बीते दो दिनों में अभी तक पार्टी से 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. यही वजह है कि पार्टी ने अपने 44 विधायक को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी को डर है कि राज्यसभा से पहले कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने सावधानी बरतते हुए अपने 44 विधायकों को बेंगलुरू भेज दिया है. कांग्रेस नेता शैलेस परमार ने कहा कि यह पूरी तरह से सुनिश्चत करने के लिए कि बीजेपी अपने मंसूबों में सफल नहीं है, इसलिए हमारे 44 विधायक गुजरात से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. 
 
साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए बीजेपी चाहती है कि हमारे विधायक पैसे और पुलिस के दबाव में आकर इस्तीफा दे दें. बता दें कि इससे पहले गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. बता दें कि कल और आज मिलाकर कांग्रेस के 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से विधायक बलवंत सिंह को राज्यसभा का टिकट भी दिया गया है. कांग्रसे शुरू से आरोप लगा रही है कि बीजेपी उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है. 

Tags

Advertisement