मुंबई. देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 18.37 अंकों की गिरावट के साथ 27,957.49 पर और निफ्टी 1.30 अंक की गिरावट केसाथ 8,491.00 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.99 अंकों की तेजी के साथ 28,069.85 पर खुला और 18.37 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 27,957.49 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,180.64 के ऊपरी और 27,868.21 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। टाटा पावर (3.42 फीसदी), गेल (2.37 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.85 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.78 फीसदी) और रिलायंस (1.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.51 फीसदी), टाटा स्टील (1.72 फीसदी), हिंडाल्को (1.71 फीसदी), भेल (1.53 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.32 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी के साथ 8,527.60 पर खुला और 1.30 अंक या 0.02 फीसदी गिरावट केसाथ 8,491.00 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,550.45 के ऊपरी और 8,454.15 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही. मिडकैप 32.70 अंकों की तेजी के साथ 10,592.22 पर और स्मॉलकैप 95.05 अंकोंकी तेजी के साथ 10,890.45 पर बंद हुआ.
बीएसई के पांच सेक्टरों तेल एवं गैस (1.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.03 फीसदी), वाहन (0.64 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.18 फीसदी) और बिजली (0.14 फीसदी) में तेजी रही. बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (0.81 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.49 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.20 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.19 फीसदी) और रियल्टी (0.11 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1570 शेयरों में तेजी और 1140 में गिरावट रही, जबकि 123 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.
IANS
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…