Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में बदमाशों की दबंगई, पनीर न देने पर दुकानदार के बेटे को पिलाया तेजाब

दिल्ली में बदमाशों की दबंगई, पनीर न देने पर दुकानदार के बेटे को पिलाया तेजाब

दिल्ली के संगम विहार इलाके मे एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार रात एक दुकानदार के पनीर नहीं होने की बात कहने से नाराज चार युवकों ने दुकान मालिक के 17 वर्षीय लड़के को जबरदस्ती एसिड पिला दिया

Advertisement
  • July 28, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार इलाके मे एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार रात एक दुकानदार के पनीर नहीं देने से नाराज चार युवकों ने दुकान मालिक के 17 वर्षीय बेटे को जबरदस्ती एसिड पिला दिया.
 
दरअसल, योगेश और उनकी मां ममता देवी अपने घर में ही एक डेयरी की दुकान चलाती है. सोमवार रात लगभग 9 बजे के आसपास दुकान पर दो युवक पनीर खरीदने आए. ममता देवी ने उन्हें पनीर के खत्म होने के बारे मे बताया. लेकिन युवाओं को सक था कि ममता देवी उन्हें जानबूझकर पनीर देने से इनकार कर रही है. इसी बात को लेकर बदमाशों और ममता देवी में नोकझोंक शुरू हो गई. 
 
बात इतनी बढ़ गई कि बदमाश दुकान में घूसने की कोशिश करने लगे. जिसे देख योगेश ने उन्हें दुकान से चले जाने को कहा. योगेश की बात सुनते ही बदमाशों ने दुकान में रखी आलमारी उलट दी. ममता ने दुकान में लगे अलार्म को बजा दिया, जिसके बाद बौखलाए बदमाशों ने दुकान में रखी चाकू उठाकर योगेश को मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए.
 
 
ममता ने बताया कि अगले दिन, सभी बदमाश दुकान में आए उस समय योगेश दुकान में अकेला था. उन्होंने उसे दुकान के अंदर घुसकर योगेश को पकड़ कर जबरन एसिड पिला दिया. तब तक उसकी ममता भी नीचे आई देखी तो बेटा खून की उल्टियां कर रहा था. 
 
घटना की सूचना मिलने पर दक्षिण दिल्ली के डीसीपी रोमिल बान्य्या ने कहा कि उन्हें एसिड की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल योगेश का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. 
 

Tags

Advertisement