मुंबई: महाराष्ट्र में वन्दे मातरम गीत गाने पर जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक राज पुरोहित ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग की है कि मद्रास हाई कोर्ट के वन्दे मातरम के फैसले को महाराष्ट्र में भी लागू किया जाए.
इससे पहले विधानसभा के बाहर राज पुरोहित और वारिस पठान के बीच वन्दे मातरम मुद्दे पर जमकर नोकझोंक हुई. दोनों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया. इस बीच दोनों ने नारेबाजी भी की. वारिस पठान अपना विरोध जताने के लिए जमीन पर बैठ गए और कहने लगे कि हमारा देश है, हम किसी के दबाव में वन्दे मातरम नहीं बोलेंगे. दरअसल, एक दिन पहले ही राज पुरोहित ने कहा था कि अगर देश में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा.
ये है मद्रास हाई कोर्ट का फैसला
मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में हफ्ते में एक दिन गाना होगा. इसके साथ ही सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में महीने में एक दिन वन्दे मातरम गाना ही होगा.