पटना: रेलवे टेंडर घोटाले से लेकर बीजेपी में शामिल होने तक नीतीश कुमार चुप रहे लेकिन शुक्रवार को विधानसभा में जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो सबकी बोलती बंद कर दी.
नीतीश कुमार ने एक के बाद एक महागठबंधन की दोनों पार्टियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने ना सिर्फ आरजेडी के सवालों और आरोपों का जवाब दिया, बल्कि इस पूरे मामले पर कांग्रेस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए. आइए आपको बताते हैं नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कौन-कौन सी बड़ी बाते कहीं.
विधानसभा में नीतीश कुमार के भाषण की बड़ी बातें
- ये लोग अहंकार में जीने वाले हैं, भ्रम पालते हैं. ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन सिर्फ यही चला रहे थे, एक पार्टी के अस्तित्व को ही इन्होंने नकार दिया.
- बिहार की जनता ने काम करने के लिए समर्थन दिया था, भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं.
- हमने गठबंधन धर्म के विपरित एक पार्टी के द्वारा मेरे खिलाफ ना जाने कितनी बार मेरे खिलाफ बयान दिए गए लेकिन मैं चुप रहा और सबकुछ झेला.
- कांग्रेस पार्टी को 40 सीट तक पहुंचाने वाले हम हैं. रेलवे टेंडर घोटाला मामले में कांग्रेस से हस्तक्षेप करने के लिए कहा.
- RJD पर जमकर बरसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जनता का वोट काम करने के लिए मिला है, भोग के लिए नहीं
- रेलवे टेंडर घोटाले में मैने RJD से कहा कि आरोपों पर सफाई दे दीजिए, उन्होंने कहा क्या सफाई दें?
- जनता सबसे बड़ी अदालत होती है, हमारी प्रतिबद्धता एक परिवार के प्रति नहीं बल्कि जनता के प्रति है.
- बिहार की जनता ने राजयोग के लिए सत्ता दी है, मेवा खाने के लिए नहीं है.
- समता पार्टी का गठन के बाद जनता दल यू तक हम लोगों का एक रास्ता रहा है. हम उस रास्ते से नहीं भटक सकते.
- मैने जो भी फैसला लिया है वो बिहार के हित में लिया है और बिहार की जनता के हित में लिया है.
- भागलपुर में दंगा हुआ और उसकी फाइनल रिपोर्ट जमा हो गई थी. जब हमारी सरकार बनी हो हमने कई केस दोबारा खुलवाए, मुआवजा राशि बढ़वाई और कई कब्जा हुए मकानों को छुड़वाया.
- सेक्यूलरिज्म विचार है, ये भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने वाली चीज नहीं है. देश का कोई नेता हमे सेक्यूलरिज्म का पाठ नहीं पढ़ा सकता.
- ये लोग अपने पाप छुपाने के लिए सेक्यूलरिज्म का इस्तेमाल करते हैं.
- धन संपत्ति अर्जित करने के लिए कोई राजनीति का इस्तेमाल करेगा तो हम उसका साथ नहीं दे सकते हैं.
- मैं मर्यादा का पालन करता हूं, अकारण नहीं बोलता मगर कोई मजबूर करेगा तो आइना दिखा देंगे. एक-एक बात का जवाब देंगे.