Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी तो बहाना था, असल में नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था: लालू प्रसाद यादव

तेजस्वी तो बहाना था, असल में नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था: लालू प्रसाद यादव

महागठबंधन टूटने के बाद तिलमिलाए लालू प्रसाद यादव आज नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार को भस्मासुर बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार और अमित शाह की पहले से सांठगांठ थी.

Advertisement
  • July 27, 2017 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची: महागठबंधन टूटने के बाद तिलमिलाए लालू प्रसाद यादव आज नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार को भस्मासुर बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार और अमित शाह की पहले से सांठगांठ थी. 
 
इस दौरान उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के फैसले पर भी ऊंगली उठाते हुए कहा कि वो राज्यपाल के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इस बाबत उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी से भी बात कर ली है.
 
हत्या के आरोपी हैं नीतीश कुमार: लालू प्रसाद यादव
 
रांची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि खुद को बेदाग कहने वाले नतीश कुमार हत्या के दोषी हैं. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर 1991 को सीताराम सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में नीतीश कुमार के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है.
 
 
लालू यादव ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने अपने हलफनामे में भी हत्या के केस की बात कबूल की है. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश अगर इतने ही पाक साफ हैं तो हत्या के केस में आरोपी होने के बावजूद मुख्यमंत्री कैसे हैं. अगर उनमें नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

Tags

Advertisement