Categories: राज्य

अब अहमदाबाद में भी बरपा बारिश का कहर, जन-जीवन प्रभावित

अहमदाबाद : एक ओर जहां गुजरात में लोगों को आज बारिश से कुछ राहत मिलती दिखाई दी तो वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद में कल देर रात से भारी बारिश हो रही है. गुजरात के बाद अब अहमदाबाद में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. शहर के अधिकांश इलाके पानी में है, शहर का हर अंडर पास बंद है. जन जीवन अस्त व्यस्त है.
अहमदाबाद के घटलोडिया, चाँदलोडिया, नारणपुरा, सोलरोड, वाडज, नवरंगपूरा, राणिप, वेजलपुर, जीवराज पार्क, जुहापुरा, निकोल, इलाकों में पानी भरा गया है. अखबरनागर अंडर पास, दक्षिणी अंडर पास को भी बंध कर दिया गया है.
लोगों को वाहन निकलने में मुश्किल हो रही है, एयर पोर्ट पानी में लबालब है. शहर का कोई भी इलाका हो लोगों के घरों में पानी भरने लगा है. पूरा शहर बारिश के कारण थम सा गया है. पूर्वी अहमदाबाद का सबसे बुरा हाल है, बापूनगर ,हाटकेश्वर, नारोल ,नरोडा, धरनीधर ,मेमनगर लगभग सभी जगह पानी ने लोगों के हालात बिगाडे हुए हैं. कई इलाके तो ऐसे हो गए हे जहां रेस्क्यू ओपरेशन करना पड़ेगा शहर में और अब भी बारिश जारी है.

बनासकांठा के बाद सबसे अधिक तबाही पाटन जिले में हुई है. चार दिन से हो रही बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है, सड़के टूट गई हैं, खेत खलिहान पानी मे डूब गए हैं. तीन दिनों तक लोग घर की छत पर रहे लेकिन आज लोगों ने राहत की सांस ली है. आज उत्तर गुजरात के लिए दिन राहत भरा रहा यहां आज बारिश ने विराम लिया है.
पाटन जिले में हारिज के पास रामनगर के एक गांव जो तबाह हो चुका है वहां आज तीन दिन के बाद गांव में चौराहे पर गांव के लोग एकत्रित हैं, बता दें कि अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं पहुंच पाई है. लोगों के पास पहनने को कपड़े नहीं है सब कुछ बह गया है. पड़ोस के गांव में लोग रोटिया एकत्रित करके पड़ोस के गांव तक पहुंचा रहे हैं.
राजस्थान के इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
चौबीस घंटे व्यस्त रहने वाला मार्ग सुनसान है काण्डला राधनपुर का महेसाणा डीसा से संपर्क कटा हुआ है खबर मिली कि गुचनाद के आगे कई गांव आज भी पानी मे डूबे हुए हैं. सैकड़ों किलोमीटर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है लोगों को ऐसा लग रहा है कि मानो समंदर के किनारे घूम रहे हो.
सेना की गाड़ियां पहली बार दिखी लेकिन पहुंचने में असमर्थ थी गुचनाद से आगे कई गांव अभी जलमग्न है. बिस्मिल्लाबाद,बाबरी,चदर्णी, जाखेल,रामपुरा हरिपुरा अड़गांव जैसे गांव आज भी पानी मे डूबे हुए प्रशासन के तमाम दावों की यहां सीमा समाप्त हो जाती है.
राज्य सरकार ने बाढ़ से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की और साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख की राहत राशि देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. बता दें कि मरने वालों के परिजनों को कुल 6 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. प्रशासन ने अधिकांश इलाकों तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराई सेना के 20 हेलीकाप्टरों की मदद से 15 टन राहत सामग्री पहुंचाई.
बनासकांठा जिले में आज 18 शव बरामद हुए, कई गांवों में लोग अब भी लापता हैं. हजारों पशुओं की मौत हुई है महामारी न फैले इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग जगह के लिए मेडिकल टीमें बनाई हैं. कल का दिन कम से कम राहत की उम्मीद लेकर आएगा जन जीवन सामान्य होने लगेगा जिंदगी पटरी पर लौटने लगेगी. बाढ़ से हुई बर्बादी और नुकसान के घाव भरने में अभी लंबा वक्त लगेगा.

राजस्थान के इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

admin

Recent Posts

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने उठाया बड़ा कदम, भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान

टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…

5 seconds ago

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

9 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

13 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

21 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

36 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

42 minutes ago