Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के माउंट आबू में भूस्खलन, रास्ता बंद होने से फंसे 2 हजार से ज्यादा टूरिस्ट

राजस्थान के माउंट आबू में भूस्खलन, रास्ता बंद होने से फंसे 2 हजार से ज्यादा टूरिस्ट

राजस्थान में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से माउंट आबू में भूस्खलन हो गया है, जिसकी वजह से रास्ता जाम हो गया है और वहां पहुंचे 2 हजार से भी ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं. भूस्खलन से ठप्प हुए रास्ते को खोलने में लगभग तीन से चार घंटे लग सकते हैं.

Advertisement
  • July 26, 2017 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जयपुर : राजस्थान में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से माउंट आबू में भूस्खलन हो गया है, जिसकी वजह से रास्ता जाम हो गया है और वहां पहुंचे 2 हजार से भी ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं. भूस्खलन से ठप्प हुए रास्ते को खोलने में लगभग तीन से चार घंटे लग सकते हैं.
 
राजस्थान में इस बार बारिश पिछले 100 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यहां के एक मात्र पहाड़ी नगर माउंट आबू में बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं.
 
माउंट आबू में 44 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. यहां इससे पहले 1 सितम्बर 1973 को 733 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि 25 जुलाई 2017 को 733.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं राजस्थान के सिरोही में भी आजादी के बाद पहली बार जोरदार भारी बारिश हुई. 
 
सिरोही में सोमवार को 76 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. इससे पहले 14 अगस्त 1941 को 362.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इसके बाद कल यानि 24 जुलाई 2017 को 380 मिलीमीटर बारिश हुई है.
 
बता दें राजस्थान के कई ईलाकों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में भी भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं.
 
 

Tags

Advertisement