मुंबई : मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला बिल्डिंग के गिरने से कई लोगों की ज़िंदगी तबाह हो गयी. 20 घंटे कड़ी मशक़्क़त करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ है. यानी जितने लोग भी मलबे में दबे थे सभी को बाहर निकाल किया गया है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच चुकी है.
बीएमसी और फ़ायर ब्रिगेड की तरफ़ से अभी भी मलबा हटाने का काम चल रहा है. BMC के मुताबिक़ अब इसमें कोई दबा नहीं है. लेकिन फिर भी पूरा मलबा हटाया जा रहा है. ताकि ग़लती से भी इसमें कोई ना रह जाए. लेकिन यहां रहने वाले लोगों के परिजनों ने बताया की 29 लोग ही दबे थे जिन्हें निकाल लिया गया.
बता दें कि मंगलवार को मुंबई के घाटकोपर में चार मंज़िला बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह भरभारकर गिर पड़ी थी. जिसके कारण अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 लोग घायल हैं जिन्हें राजावाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.