जलंधर: पहले तो प्यार पाने के लिए कुछ लोग लड़की का पीछा तब तक करते हैं जब तक वो प्यार के लिए हां नहीं कर दे. उसके बाद प्यार में साथ निभाने और जीने-मरने की कसमें खाते हैं. मगर जब शादी की बात आती है तो कुछ लोग उसी प्यार से छुटकारा पाने के लिए ऐसे-ऐसे प्रयास करते हैं कि आप विश्वास भी नहीं करेंगे.
जलंधर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर कुछ पल के लिए आपका प्यार पर से भी भरोसा उठ जाएगा. पुलिस ने 19 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उस लड़के ने शादी से बचने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड का अपने दोस्तों से रेप करवाया. इतना ही नहीं, आरोपी पर गैंगरेप, धोखा देने के भी आरोप लगे हैं.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हरप्रीत सिंह हैप्पी और वह दोनों कॉलेज में एक ही क्लास में पढ़ते थे. काफी लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था. यही वजह है कि हैप्पी ने उसे कॉल कर परिजनों से मिलाने के लिए अपने घर पर बुलाया था.
पीड़िता का आरोप है कि जब वो उससे मिलने गई तो आरोपी हैप्पी ने अपने दोस्तों के साथ उसे खेत में ले गये और एक ट्यूबवेल के कमरे में उसका रेप किया. इसके बाद हवेली पर भी ले जाकर उसका रेप किया.
थाना इंजार्ज हरजीत सिंह के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की बात की पुष्टि हो गई है. आरोपी हैप्पी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि, उसके दोनों दोस्तों की पहचान हो गई है मगर वो अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.