दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से खिलौने वाली वॉकी-टॉकी भी बरामद हुआ है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से खिलौने वाली वॉकी-टॉकी भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया है कि ये चारों लूटेरे बच्चों के खिलौने वाली वॉकी-टॉकी पर बात करते हुए लोगों से लिफ्टे मांगते थे, लोग पुलिस समझकर लिफ्ट दे देते थे लेकिन बाद में सुनसान पड़ते ही सामान लूटकर फरार हो जाते थे.
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस इनको पकड़ने में जुट गई थी. पुलिस ने लूटेरों के पास से बच्चों के खिलौने वाल वॉकी-टॉकी भी बरमद हुई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इन चारों लूटेरों से पूछताछ कर और भी जानकारी इकट्ठा के प्रयास में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक लूटेरों संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने साथी महिला के सामने किया हस्तमैथून, छेड़खानी की कोशिश
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक के बाद एक पांच सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि दो फरार हो गए थे. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने इसी साल 25 मार्च को राधा कृष्ण मंदिर रोशनआरा रोड के पास व्यक्ति से उनकी स्कूटी व तीन लाख रुपए लूट लिए थे. इसके साथ ही और भी कई मामले इन पर दर्ज थे.
4 criminals of Palam area arrested. Used to rob people after giving them lift n using toy walkie to disguise as a policemen @DelhiPolice pic.twitter.com/aEjXiqqvH4
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) July 25, 2017