सतारा: महाराष्ट्र के सतारा से एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पिछले 4 महीने से सतारा पुलिस को भोसले की तलाश थी. उनके ऊपर मार पीट और हफ़्ता वसूली का आरोप लगा है. इसी आरोप के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
जिसके बाद आज पुलिस ने उदयनराजे भोसले को अरेस्ट किया और कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जानकारी के मुताबिक सांसद राजे के खिलाफ एक व्यापारी ने हफ्ता वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
व्यापारी के शिकायत के बाद से अब तक पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सांसद राजे की गिरफ्तारी के बाद सतारा में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने शहर बंद का एलान किया है. जिसके चलते शहर के स्कूल और कॉलेज भी जल्दी ही बंद हो गए. फिलहाल स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.