Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

राजस्थान के इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

राजस्थान के कुछ इलाकों में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच बारिश ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.

Advertisement
  • July 25, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जयपुर: राजस्थान के कुछ इलाकों में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच बारिश ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.
 
दरअसल, राजस्थान के सिरोही में आज़ादी के बाद पहली बार जोरदार भारी बारिश हुई है. सिरोही में कल 76 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. इससे पहले 14 अगस्त 1941 को 362.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इसके बाद कल यानि 24 जुलाई 2017 को 380 मिलीमीटर बारिश हुई है.
 
वहीं राजस्थान के माउंट आबू में  44 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. यहां इससे पहले 1सितम्बर 1973 को 733 मिलीमीटर बारिश हुई थी ,जबकि 25 जुलाई 2017 को 733.6मिलीमीटर बारिश हुई.
 
 
बता दें राजस्थान के कई ईलाकों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में भी भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं. वहीं गुजरात मे आज से बारिश की इंटेंसिटी कम हो जाएगी. लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
 
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में ,पंजाब, हरियाणा में 29 से 30 को भारी बारिश की संभावना है. यहां 30 से 35 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.

Tags

Advertisement