Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई : घाटकोपर में 4 मंजिला इमारत ढही, 3 की दर्दनाक मौत

मुंबई : घाटकोपर में 4 मंजिला इमारत ढही, 3 की दर्दनाक मौत

मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग ढह गई. बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
  • July 25, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
घाटकोपर : मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक चार मंजिला रिहायशी सांई दर्शन बिल्डिंग ढह गई. बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.
 
दो और लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं 3 लोगों के मारे जाने की खबर है. मलबे से निकालने के बाद आठ लोगों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. 
 
मलबे में दबे होने के कारण मरने वाले लोगों में एक तीन माह का बच्चा भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबि, इस बिल्डिंग में अवैध तरीके से निर्माण चल रहा था. एक राजनीतिक पार्टी के नेता द्वारा अवैध निर्माण कार्य शुरू था, ग्राउंड फ्लोर पर पहले से ही काम चल रहा था जिसका पिलर हटाने पर ये बड़ा हादसा हुआ.
 
इस बिल्डिंग को BMC द्वारा छह महीने पहले ही खाली करने का नोटिस दिया गया था. राज्य के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने BMC को आदेश दिए की मुंबई के सभी जर्जर बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट जल्द से जल्द किया जाए.
 
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है, इस हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत काफी जर्जर हालत में थी जिस वजह से लगातार हो रही बारिश से इसकी हालत और भी बुरी हो गई थी.
 
फायर ब्रिगेड के दो दर्जन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची टीम ने अब तक मलबे से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, बता दें कि बीएमसी की डिजास्टर मैनजमेंट टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

Tags

Advertisement