Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘भारत माता की जय बोलकर’ पंजाब में युवाओं ने नवाज शरीफ के दादा के कब्र से हटाई चादर…

‘भारत माता की जय बोलकर’ पंजाब में युवाओं ने नवाज शरीफ के दादा के कब्र से हटाई चादर…

पंजाब के अमृतसर इलाके मे एक चौंकाने वाला मामला सामना आया है. बॉर्डर पर घुसपैठ और पाकिस्तान की नापाक हरकतों से ख़फा होकर कुछ स्टूडेंट्स ने सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दादा मियां मोहम्मद बख्श की कब्र से चादर उतार कर फेंक दी.

Advertisement
  • July 24, 2017 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर इलाके मे एक चौंकाने वाला मामला सामना आया है. बॉर्डर पर घुसपैठ और पाकिस्तान की नापाक हरकतों से ख़फा होकर कुछ स्टूडेंट्स ने सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दादा मियां मोहम्मद बख्श की कब्र से चादर उतार कर फेंक दी. 
 
अंग्रेजी वेबसाइट प्रोकेरला के मुताबिक, पाक की नापाक हरकतों से गुस्साए इन लोगों का आरोप है कि जो लोग हमारे देश के सैनिकों का सिर काटते हैं, उन लोगों के पुरखों की कब्र की रखवाली हमारा देश क्यों करें.
 
दरअसल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने कार्यकाल के दौरान शरीफ के दादा के कब्र की मरम्मत कराई थी. करीब 4 साल पहले शरीफ के भाई शहबाज शरीफ भी पंजाब आए थे, जहां उन्होंने उमरा गांव जाकर अपने दादा के कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी थी. यह बता दें कि भारत-पाक बंटवारे से पहले शरीफ के पूर्वज पंजाब के उमरा गांव के रहने वाले थे. 
 
 
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ़ अपना गुस्सा दिखाते हुए इंडिपेंडेंट स्टूडेंट फेडरेशन (आईएसएफ) के कुछ स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान के झंडे को आग भी लगा दी.
 
हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले साल जुलाई में ही इसी संगठन ने पाकिस्तान की जेल में कैद अजनाला के नानक सिंह की रिहाई की मांग को लेकर इसी कब्र पर चादर भी चढ़ाई थी. मगर कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के रवैये को लेकर ही इस संगठन ने प्रदर्शन किया. 

Tags

Advertisement