नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र भर्ती मामले पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा. इस फैसले पर करीब एक लाख 73 हजार शिक्षामित्रों का भविष्य टिका हुआ है. कोर्ट ने 17 मई को उत्तर प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षकों के तौर पर समायोजन के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 लाख 72 हजार शिकाकर्मियों को सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित करने का है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था. जिसके खिलाफ यूपी सरकार व शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए.
अभी तक 1 लाख 32 हजार शिक्षामित्र सहायक शिक्षक के रूप में समायोजित हो चुके हैं. इस मामले में जो कानूनी मुद्दा है वो योग्यता मानदंडो को लेकर है. लेकिन अब कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सब साफ हो जाएगा.