आम्रपाली बिल्डर का हेड ऑफिस सील, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार

आम्रपाली ग्रुप के सीईओ ऋतिक कुमार सिन्हा और मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत मुकुल को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement
आम्रपाली बिल्डर का हेड ऑफिस सील, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार

Admin

  • July 24, 2017 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आम्रपाली ग्रुप के सीईओ ऋतिक कुमार सिन्हा और मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत मुकुल को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. आम्रपाली ग्रुप का नाम भारत के बड़े बिल्डरों में शुमार है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में इस ग्रुप के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. 
 
बता दें कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार फ्रॉड बिल्डरों को लेकर काफी गंभीर है. साथी उन्होंने यह भी कहा था कि यूपी में कोई बिल्डर अवैध कॉलोनी बेचकर फरार नहीं हो सकेगा. 
 
ये है मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार गौतमबुद्ध नगर एसडीएम अमित कुमार ने बताया है कि आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ सेक्शन 171 के भूमि राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने बताया कि कंपनी पर साल 2014 में 1.99 करोड़ का भूमि राजस्व बकाया था.
 
जिसको कंपनी ने जमा नहीं किया. जबकि उसका ब्याज 83 लाख रुपए से बढ़कर 1.72 करोड़ हो गया है. जबकि फाइनल रिकवरी के लिए मार्च 2017 में नोटिस भी जारी किया गया था फिर राशि का भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद कंपनी के नोयडा सेक्टर 62 स्थित हेड ऑफिस को सील कर दिया गया है.  

Tags

Advertisement