Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कश्मीर टेरर फंडिंग मामले में NIA ने 7 अलगाववादी नेताओं को किया गिरफ्तार

कश्मीर टेरर फंडिंग मामले में NIA ने 7 अलगाववादी नेताओं को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान से मिलने वाली आतंकी फंडिंग के केस में आज 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है

Advertisement
  • July 24, 2017 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान से मिलने वाली आतंकी फंडिंग के केस में आज 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पूर्व आंतकी कमांडर फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे को दिल्ली से जबकि नईम खान, अल्ताफ फंतोष, अयाज अकबर, पीर सैफुल्लाह, मेहराजुदीन, शाहिद अल इस्लाम शामिल हैं.एनआईए इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए श्रीनगर से दिल्ली लाएगी. 
 
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग केस में 30 मई 2017 को अलगाववादी नेताओं के साथ-साथ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के खिलाफ केस दर्ज किया था. एनआईए इस केस में कुछ अलगाववादी नेताओं से पूछताछ भी की थी.
 
 
इसी साल मई में एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में नईम अहमद खान जोकि कट्टरपंधी हुर्रियत के प्रांतीय प्रधान के अलावा आतंकी कमांडर बिट्टा कराटे ने दावा किया था कि कश्मीर में आतंकी हिंसा व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसा आता है.
 
उनसे कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में स्कूल जलाने की साजिश की बात भी कबूली और गिलानी व मीरवाईज के हाफिज सईद के साथ रिश्तों का दावा भी किया था. जिसके बाद एनआईए ने एक मामला दर्ज कर पिछले महीने श्रीनगर और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. 

Tags

Advertisement