Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: सड़क के एक गड्ढे ने छीनी बाइकर ‘जागृति’ की जिंदगी

मुंबई: सड़क के एक गड्ढे ने छीनी बाइकर ‘जागृति’ की जिंदगी

बारिश के मौसम में चारों तरफ गढ़े ही गढ़े नजर आते हैं, देश में सड़क हादसों का ये भी एक सबसे बड़ा कारण है. मानसून आते ही प्रशासन के बड़े-बड़े वादे सभी पानी में धुल जाते हैं.

Advertisement
  • July 24, 2017 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : बारिश के मौसम में चारों तरफ गढ़े ही गढ़े नजर आते हैं, देश में सड़क हादसों का ये भी एक सबसे बड़ा कारण है. मानसून आते ही प्रशासन के बड़े-बड़े वादे सभी पानी में धुल जाते हैं.
 
प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि हाल ही में बाइकिंग की शौकिन 35 वर्षीय बाइकर जागृति होगले की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. जागृति होगले की मौत के पीछे की वजह है ‘एक गड्ढ़ा’. ये हादसा मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर वेती गांव के समीप हुआ. जागृति होगले मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके के कलानगर की निवासी थी. 
 
 
 
ये सड़का हादसा उस वक्त हुआ जिस वक्त वह अपने 2 अन्य बाइकर साथियों के साथ जवहर जा रही थी. वेती गांव के समीप एक गड्ढे के कारण वह जागृति बाइक से गिर गई जिसके बाद उनके पीछे आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. बता दें कि जागृति और उनके साथ जा रहे दो अन्य बाइकर मृणाल नायर और दन्यादा मस्कर ‘बाइकरनी मोटरसाइकल क्लब’ के साथ जुड़े थे.

Tags

Advertisement