Video: पहाड़ी नदियों में ऐसे अचानक आता है सैलाब, गलती से भी न करें ऐसी बेवकूफी

इन दिनों देशभर में बारिश के चलते चारों तरफ सैलाब जैसा मंजर देखने को मिल रहा है, जम्मू में बीती रात हुई बारिश के चलते झज्जर कोटली नदी में अचानक आई बाड़ के चलते एक टैंकर इसकी चपेट में आ गया.

Advertisement
Video: पहाड़ी नदियों में ऐसे अचानक आता है सैलाब, गलती से भी न करें ऐसी बेवकूफी

Admin

  • July 24, 2017 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू: इन दिनों देशभर में बारिश के चलते चारों तरफ सैलाब जैसा मंजर देखने को मिल रहा है, जम्मू में बीती रात हुई बारिश के चलते झज्जर कोटली नदी में अचानक आई बाड़ के चलते एक टैंकर इसकी चपेट में आ गया.
 
जानकारी के मुताबिक, टैंकर चालक दानिश अहमद अपने इस टैंकर को धोने के लिए झज्जर कोटली नदी में गया था मगर बीती रात हुई बारिश के कारण नदी में आए उफान के चलते वह बाढ़ में फस गया. जैसे ही नदी में पानी का स्तर बढ़ने लगा तो टैंकर चालक छत पर चढ़ गया और जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगा.
 
 
मौके पर मौजूद लोगों ने जब ये मंजर देखा तो उनके भी रौंगटे खड़े हो गए, लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य शुरू करते हुए पानी के तेज बहाव में भी चालक को मौत के मुंह से बचा लिया.

Tags

Advertisement