Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी बारिश, राहत में जुटी NDRF की टीम

गुजरात: लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी बारिश, राहत में जुटी NDRF की टीम

बारिश का मौसम किसे सुहाना नहीं लगता लेकिन इस बार गर्मी से राहत दिलाती ये बारिश इन दिनों गुजरात में लोगों के लिए आफत बन गई है.

Advertisement
  • July 24, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बनासकांठा : बारिश का मौसम किसे सुहाना नहीं लगता लेकिन इस बार गर्मी से राहत दिलाती ये बारिश इन दिनों गुजरात में लोगों के लिए आफत बन गई है.
 
चारों तरफ गुजरात में बाढ़ का मंजर देखने को मिल रहा है, हाल ही में बनासकांठा में डिसा तहसील के भडथ गांव में पानी का लेवल इस हद तक बढ़ गया है कि पानी लोगों के घर में घुस गया है जिस कारण सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. बाढ़ की ऐसी स्थिति को देखने के बाद लोगों ने प्रशासन से राहत के लिए मदद मांगी है.
 
 
प्रशासन से मदद के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. गुजरात में बारिश से आई बाढ़ पर सीएम विजय रूपाणी ने नजर बनाई हुई है. बता दें कि बनासकांठा में भारी बारिश के मद्देनजर सुरेंद्र नगर से सेना की टीम को बनासकांठा के लिए भी रवाना किया गया है. NDRF की 2 रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैं साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट में तैनात है.
 
उत्तर गुजरात में बनासकांठा पाटन राधनपुर में हालात काबू से बाहर हैं, बनास नदी पूरे उफान पर है इसलिए इसके आस पास बसे गांवों में पानी भर गया है. धानेरा कटोरी की तरह बसा इस शहर में हालात बद से बदतर है सड़क पर सैलाब बह रहा है. 
 
 

Tags

Advertisement