RTI में DM ने माना, BJP को जा रहा था निर्दलीय प्रत्याशी का वोट

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में हाल ही में हुए परिषदीय चुनाव के दौरान लोणार के सुल्तानपुर गांव में मतदान के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की बात सामने आई.

Advertisement
RTI में DM ने माना, BJP को जा रहा था निर्दलीय प्रत्याशी का वोट

Admin

  • July 23, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आरटीआई के जबाव ने एक बार फिर से ईवीएम टेंपरिंग से संबंधित उसके दावों को झुठला दिया है. एक आरटीआई के जबाव में महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में हाल ही में हुए परिषदीय चुनाव के दौरान लोणार के सुल्तानपुर गांव में मतदान के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की बात सामने आई.
 
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से शनिवार को यह खुलासा हुआ. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बताया कि आरटीआई के माध्यम से फरवरी में हुए महाराष्ट्र निकाय चुनाव की जानकारी मांगी थी. उसके जवाब में कलेक्टर ने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार को वोट करने पर ईवीएम में भाजपा के आगे की एलईडी लाइट जल रही थी. इसकी जानकारी निर्वाचीत अधिकारी ने जिला अधिकारी को दी थी.
 
 
गलगली के अनुसार बुलढाणा कलेक्टोरेट के चुनाव विभाग ने इसके जवाब में कहा है कि लोनार के सुल्तानपुर में बूथ नंबर 56 पर जब वोटर निर्दलीय प्रत्याशी नंबर- 1 के ‘कोकोनट’ निशान का बटन दबाते तो बत्ती भाजपा प्रत्याशी नंबर-4 के कमल निशान पर जलती थी. मतलब यह कि वोट भाजपा प्रत्याशी को मिले.
 
गलगली ने बताया कि प्रत्याशी आशा अरण जोरे ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव अधिकारी से सुबह दस बजे ही की. लेकिन उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया. बाद में जब कई वोटरों की ओर से शिकायतें आई तो अधिकारी ने दोपहर 1.30 बजे उसका संज्ञान लिया. परंतु तब तक आधा वोटिंग हो चुकी थी.

Tags

Advertisement