कच्छ : गुजरात में आई बाढ़ की त्रासदी की तस्वीरें आज सामने आई हैं, यहां मोरबी जिले और कच्छ के मालिया मियाना तालुका में लोगों की जिंदगी पर किस कद्र आफत आई इसका नजारा हम आपको दिखा रहे हैं.
ये तस्वीरे मालिया मियाना तालुका की है जहां पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है, ये तस्वीर उस वक्त की है जब लोग घर की छतों पर आसरा लिए हुए थे और आसमान में घूम रहा हेलिकप्टर इन्हें उम्मीद की किरण दे रहा था. क्या रेलवे ट्रेक क्या सडक सब टूट चुके हैं ऐसे में यहां लोगों की जिंदगी रेंग रही है, वो तो भगवान भला करे एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम का जो उन्होंने इन्हें बचा लिया.
सुरेंद्रनगर मोरबी जिले की बरसात ने यहां सितम ढाया जिस कारण उपरी इलाकों में हुई बारिश से बांध ओवर फ्लो हो गए और यहां बाढ़ का पानी इलाकों में घुस गया.
मौसम विभाग ने अभी भी आशंका जताई है की भारी बारिश हो सकती है, एक तरफ जहां कई लोगों के घरों के बर्तन पानी में तैर रहे हैं तो कहीं टंकियां बही जा रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कहीं तो आलम ये है कि मकानों की पहली मंजिले भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. राज्य सरकार हालत पर नजर बनाए हुए है.