Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात : सीएम विजय रुपानी ने आज किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण

गुजरात : सीएम विजय रुपानी ने आज किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण

सौराष्ट्र : गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने आज सौराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि मुख्यमंत्री खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि बाढ़ से हुए नुक्सान का आंकलन किया […]

Advertisement
  • July 23, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सौराष्ट्र : गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने आज सौराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि मुख्यमंत्री खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि बाढ़ से हुए नुक्सान का आंकलन किया जाएगा और उसके बाद सहायता की घोषणा की जाएगी. 
 
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मुताबिक, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश होने की चेतावनी दी है और राज्य प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है. रूपानी ने आज गांधीनगर में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष में सरकारी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और स्थिति एवं बचाव अभियानों का जायजा लिया.
 
 
वहीं गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है. गुजरात के सुरेन्द्रनगर से आ रही है कि यहां चोटीला में 14 इंच बारिश हुई जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सुरेन्द्रनगर की भोगावो नदी उफान पर है. घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में पटरियां बह गईं हैं जिससे रेल यातायात बाधित हो गई है. इसके अलावा राहत कार्य के लिए सेना को भी लगा दिया गया है. वहीं खबर है कि तीन लोगों की मौत हो गई है.
 
सौराष्ट्र के सुरेंद्रनगर, मोरबी, अमरेली, जूनागढ़, भावनगर इसकी चपेट में हैं. बारिश थोड़ी थमती है दोबारा शुरू होती है. बांध ओवरफ्लो होने से क्या गांव क्या नदियां, क्या जंगल, सब जगह हालात खराब हैं.

Tags

Advertisement