Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेवर गैंगरेप केस : पुलिस से मुठभेड़ ने बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

जेवर गैंगरेप केस : पुलिस से मुठभेड़ ने बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

यूपी पुलिस को जेवर गैंगरेप और हत्या मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मामले में आरोपी 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • July 23, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नोएडा : यूपी पुलिस को जेवर गैंगरेप और हत्या मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मामले में आरोपी 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है जिसे दिल्ली के GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
बताया जा रहा है कि सभी बदमाश कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम राजू, राकेश, जय सिंह और दीपक हैं. 
 
24 मई 2017 की रात जेवर के पास बुलंदशहर रोड पर बदमाशों ने कार से जा रहीं चार महिलाओं के साथ गैंग रेप किया था. कार पर कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें चार महिलाएं थीं. लूटपाट और रेप का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
 
 
हालांकि मामले में नोएडा पुलिस ने महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दावा किया था कि उनके साथ रेप नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष यूपी के मुख्यमंत्री से भी मिला. इस मामले ने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ते अपराध को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

Tags

Advertisement