दिल्ली वालों सावधान, कहीं आप मोमोज के बदले कुत्ते का मांस तो नहीं खा रहे !

राजधानी दिल्ली के मोमोज में कुत्ते का मांस है. ये पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है कि दिल्ली के मोमोज में कुत्ते का मांस मिलने की खबर सामने आई है. अखबार की ख़बर के मुताबिक एनफोर्समेंट विंग की टीम ने मोमोज की दुकानें पर छापे मारे गए हैं, साथ ही फूड क्वालिटी की जांच कराई गई.

Advertisement
दिल्ली वालों सावधान, कहीं आप मोमोज के बदले कुत्ते का मांस तो नहीं खा रहे !

Admin

  • July 22, 2017 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोमोज में कुत्ते का मांस है. ये पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है कि दिल्ली के मोमोज में कुत्ते का मांस मिलने की खबर सामने आई है. अखबार की ख़बर के मुताबिक एनफोर्समेंट विंग की टीम ने मोमोज की दुकानें पर छापे मारे गए हैं, साथ ही फूड क्वालिटी की जांच कराई गई. 
 
जांच सामने आने के बाद 20 दुकानें बंद करा दी गईं हैं. दिल्ली कैंट एरिया की आर्मी कैंटिन इलाके में मोमोज बेचने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली कैंट के सीईओ के मुताबिक एनफोर्समेंट विंग ने एक टास्क फोर्स बनाई है. इलाके के हर मोमोज दुकान की जांच करने को कहा गया है.
 
 
दिल्ली कैंट बोर्ड के सीईओ रेड्डी शंकर बाबू के दावे के मुताबिक ये भी नहीं कहा जा सकता है कि दिल्ली में हर जगह जहां नॉनवेज मोमोज मिलता है उसमें कुत्ते का ही मांस होता है. अभी दिल्ली के सिर्फ कैंट एरिया में ही ऐसा शक जताया गया है लेकिन ये भी दावे से नहीं कह सकते कि आप जो नॉनवेज मोमोज खा रहे हैं उसमें कुत्ते का मांस ना हो.
 
शंकर ने बताया कि ऐसी शिकायत मिल रही थी कि मोमोज वाले कुत्ते का मीट मिलाकर मोमोज बेच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ वक्त पहले ऐसा ही एक मामला गुड़गांव से आया था. पॉश इलाके से पालतू कुत्ते गायब हो रहे थे. सीईओ को शक है कि रोडसाइड स्टॉल लगाने वाले मोमोज वाले ऐसा कर सकते हैं. 
 
उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक जब दिल्ली में आते हैं तो कुत्ते की मीट का डिमांड करते हैं. विदेशी पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए कुछ लोग आवारा कुत्तों का शिकार करते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक कुत्ते का मांस ज्यादा दिन तक फ्रेश रहता है. 
 
 
एशियाई देशों में मांस के अवैध कारोबार के लिए हर साल 20 लाख कुत्तों को मारा जाता है. वियतनाम में एक कुत्ता करीब 60 डॉलर मतलब साढ़े तीन हजार रुपए से ज्यादा में बिकता है. वियतनाम में सबसे ज्यादा कुत्ते का मांस खाया जाता है. पिछले कुछ सालों में पूरे एशिया में कुत्ते के मांस का अवैध कारोबार बढ़ा है.

Tags

Advertisement