अहमदाबाद : आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. गुजरात के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से गुजरात पानी-पानी हो गया है. नदी नाले सब उफान पर हैं.
सुरेंद्रनगर समेत कई जगहों पर लोग पानी की तेज धार में फंस गए हैं. इन सभी लोगों के रेसक्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम ने तेजी ला दी है.
लहरों के बीच फंसी जिंदगी को बचाने के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंच रही है. रस्सी के सहारे लोगों को पानी की तेज धार से निकालने की कोशिश की जा रही है तो कहीं चॉपर की मदद से लोगों को बचाया जा रहा है. इस रेसक्यू ऑपरेशन में वायुसेना की भी मदद ली जा रही है.
तेज बारिश की वजह से बोटाद जिले को भावनगर से जोड़ने वाला पुल बारिश की वजह से धराशाही हो गया है. जिस वजह से बोटाद और भावनगर का सम्पर्क काफी प्रभावित हो गया है.