Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: ‘द ग्रेट’ खली को भी पछाड़कर हरियाणा का ये शख्स बना नंबर 1

Video: ‘द ग्रेट’ खली को भी पछाड़कर हरियाणा का ये शख्स बना नंबर 1

WWE के कोर्ट में द ग्रेट खली को खेलते हुए तो सबने देखा है. 7 फुट से भी लंबे खली अपने लंबाई को लेकर खासे चर्चे में रहते है लेकिन हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महाबली खली को भी लंबाई के मामले में पछाड़ दिया है.

Advertisement
  • July 22, 2017 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जींद: WWE के कोर्ट में द ग्रेट खली को खेलते हुए तो सबने देखा है. 7 फुट से भी लंबे खली अपने लंबाई को लेकर खासे चर्चे में रहते है लेकिन हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महाबली खली को भी लंबाई के मामले में पछाड़ दिया है.
 
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के रहने वाले जीतु मोर की. नरवाना जिले के जितु मोर की लंबाई 7 फुट 3 इंच है. जबकि खली की लंबाई 7 फुट 1 इंच है. यानी जीतु द ग्रेट खली से भी ज्यादा लंबे है. इन दिनों जीतु मोर की लंबाई खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
 
इतना ही नहीं खुद खली ने भी यह बात मानी है कि  उन्होंने हिन्दुस्तान में पहली बार खुद से बड़ा इंसान देखा है. जीतु मोर कई फिल्मी कलाकारों से भी मिल चुके हैं. जीतु एक दिन में 4 लिटर दूध के साथ 20 रोटी डाइट में लेते हैं. खास बात यह है कि जीतु नेट बॉल खेल में माहिर माने जाते हैं. 
 
जहां एक ओर जीतु मोर को हरियाणा का सबसे लंबा पुरूष होने का दर्जा मिला चुका वहीं दूसरी उनकी लंबाई उनके काफी एक बड़ी समस्या भी है. जितु मोर अपनी लंबाई ज्यादा होने की वजह से ना ही बस में सफर कर पाते है और ना ही छोटे वाहन चला पाते हैं.

Tags

Advertisement