मध्य प्रदेश पुलिस ने बीच सड़क में फौजी परिवार को पीटा

बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले जवान बिना अपनी जान की परवाह किए अपना काम करते हैं. अपने परिवार से हजारों मील दूर रहते हुए वह केवल देश की खातिर काम करते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि जिस देश के खातिर जवान काम करते हैं अगर उसी देश के लोग जवान और उसके परिवार के साथ हिंसक व्यवहार करे तो क्या होगा.

Advertisement
मध्य प्रदेश पुलिस ने बीच सड़क में फौजी परिवार को पीटा

Admin

  • July 22, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुरैना : बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले जवान बिना अपनी जान की परवाह किए अपना काम करते हैं. अपने परिवार से हजारों मील दूर रहते हुए वह केवल देश की खातिर काम करते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि जिस देश के खातिर जवान काम करते हैं अगर उसी देश के लोग जवान और उसके परिवार के साथ हिंसक व्यवहार करे तो क्या होगा.
 
ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश में. यहां राज्य के मुरैना जिले में कुछ ट्रैफिक पुलिस वालों ने फौजी के परिवार की बीच सड़क पर जोरदार पिटाई की. पुलिस ने ना केवल पिटाई की बल्कि फौजी परिवार के ऊपर डंडे भी बरसाए. पिटने वाले युवक ने जब अपनी बात रखनी चाही तो उसकी बात अनसुनी कर दी गई.
 
माक-पिटाई करने के बाद पुलिस वालों ने फौजी परिवार को पुलिस की गाड़ी में बैठाया और थाने भी लेकर गए. जानकारी के मुताबिक ये फौजी परिवार अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहा था कि तभी मुरैना में एक स्कूल बस ने स्कॉर्पियों को टक्कर मार दी, लेकिन मामला समझने की जगह पुलिस वाले फौजी परिवार पर ही टूट पड़े. 
 
पुलिस की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर किसी भी अफसर ने कुछ कहा नहीं है. इस घटना पर कोई कार्रवाई भी अभी तक नहीं हुई है.  

Tags

Advertisement