Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल के इस मशहूर लेखक को मिली धमकी- इस्लाम कबूल करो वरना काट देंगे हाथ-पैर

केरल के इस मशहूर लेखक को मिली धमकी- इस्लाम कबूल करो वरना काट देंगे हाथ-पैर

केरल में मलयालम भाषा के मशहूर लेखक केपी रामानुन्नी को एक धमकी भरा खत मिला है. उन्हें धमकी देते हुए कहा गया है कि वह 6 महीने के अंदर इस्लाम कबूल करें, नहीं तो उनके हाथ-पैर काट दिए जाएंगे.

Advertisement
  • July 22, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
तिरुवनंतपुरम: केरल में मलयालम भाषा के मशहूर लेखक केपी रामानुन्नी को एक धमकी भरा खत मिला है. उन्हें धमकी देते हुए कहा गया है कि वह 6 महीने के अंदर इस्लाम कबूल करें, नहीं तो उनके हाथ-पैर काट दिए जाएंगे.
 
इस गुमनाम खत में लिखा है कि उनके लेखों की वजह से मुस्लिम युवक भटक रहे हैं, वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं और छह महीने के अंदर इस्लाम धर्म कबूल कर लें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका दाहिना हाथ और बायां पैर काट दिया जाएगा.
 
रामानुन्नी ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सात दिन पहले रामानुन्नी को कोझिकोड के उनके घर में एक गुमनाम खत मिला. खत को मलापुर्रम जिले के मंजेरी से डाक के माध्यम से भेजा गया था. 
 
उस खत में रामानुन्नी पर मुस्लिम युवकों को राह से भटकाने के आरोप लगाए गए थे. बता दें कि इस मशहूर लेखक ने कुछ दिनों पहले एक आर्टिकल लिखा था जिसमें उन्होंने हिंदू और मुस्लमि समुदायों की तुलना की थी. इस लेख के बाद ही उन्हें धमकी भरा गुमनाम खत मिला. 
 
गुमनाम खत में लिखा गया है कि अगर रामानुन्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनकी हालत भी प्रोफेसर टीजे जोसेफ की तरह कर दी जाएगी. बता दें कि प्रोफेसर जोसेफ पर भी इस्लाम की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला प्रश्न पत्र तैयार करने का आरोप लगा था. बाद में एक बार जबह वह 4 जुलाई 2010 को चर्च से घर की तरफ लौट रहे थे तो कुछ कट्टरपंथी लोगों ने उन पर हमला कर दिया था और उनका हाथ काट दिया था.

Tags

Advertisement