मुंबई : मुंबई के चेम्बूर इलाके में 20 जुलाई की सुबह कंचन राजतनाथ नाम की महिला के साथ जो हादसा हुआ उसे देखने के बाद भी आप चौंक जाएंगे. अक्सर कहा जाता है कि जब भी चलें तो सामने देखकर चलें, अब इस वीडियो को देखने के बाद आप सामने नहीं बल्कि ऊपर देखकर चलने लगेंगे.
सीसीटीवी में एक वीडियो कैद हुई जिसमें ये साफ दिखाई दे रहा है कि जब महिला सड़क पर चल रही तो अचानक उसके ऊपर एक नरियल का पड़े गिर गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कंचन वॉकिंग के लिए घर से निकली थी. जैसे ही महिला पर पेड़ गिरा लोग दौड़कर महिला के पास पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल ले गए जहां महिला का इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
गौरतलब है कि चंद्रोदय सोसायटी में लगे इस पेड़ को काटने के लिए 17 फरवरी को अर्जी दी गई थी और साथ ही 1380 रुपए की फीस भी भर दी गई थी लेकिन लेकिन तब बीएमसी अधिकारियों ने पेड़ का मुआयना किया और पेड़ के मजबूत होने और उसे काटने की जरूरत न होने की रिपोर्ट अर्जी करने वाले अविनाश पोल को दी थी.