जम्मू। देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी हैं। हालांकि कुछ जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने की कगार पर खड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर एक दिन में 47 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
जम्मू-कश्मीर के कईं ऐसे जिले हैं जो अब कोविड-19 से मुक्त होने की कगार पर हैं। यहां पर कोरोना के बहुत ही कम नए मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मात्र 47 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान 73 मरीज कोविड से स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 326 हो गई है।
स्वास्थ विभाग द्वारा पेश किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 34 कोरोना केस कश्मीर और 13 जम्मू संभाग से आए हैं। इसके अलावा राजौरी, सांबा और पुंछ में एक-एक कोविड केस मिले हैं। वहीं 6 जिलों से 1 भी केस नहीं सामने आए हैं।
देश में कोरोना के नए मामलो में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कई दिनों से घटते मामलों के बाद अब एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े पेश किए गए जिसके मुताबिक देश में पिछलें 24 घंटे के दौरान 5,108 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 19 गंभीर मरीजों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो गई।
India Corona Update: देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 5,108 नए केस, 19 की मौत
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…