Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘बाहुबली’ की तरह स्टंट करना पड़ा महंगा, झरने से कूदने के चक्कर में गई जान

‘बाहुबली’ की तरह स्टंट करना पड़ा महंगा, झरने से कूदने के चक्कर में गई जान

कुछ लोग हीरो की तरह बनना चाहते हैं और उनकी तरह ही स्टंट करना चाहते हैं. कभी-कभी ऐसे लोगों के लिए फिल्मी स्टंट उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं.

Advertisement
  • July 21, 2017 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: आज कल लोगों को फिल्मों की अच्छी बातें ज्यादा प्रभावित नहीं करती बल्कि निगेटिव चीजें ज्यादा आकर्षित करती हैं. कुछ लोग हीरो की तरह बनना चाहते हैं और उनकी तरह ही स्टंट करना चाहते हैं. कभी-कभी ऐसे लोगों के लिए फिल्मी स्टंट उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं. 
 
मुंबई के एक बिजनेसमैन को फिल्म ‘बाहुबली’ में प्रभास के स्टंट की नकल करना ऐसा भारी पड़ा कि इससे उस बिजनेसमैन की जान चली गई. बता दें कि 
फिल्मों में स्टंट सीन के डिस्क्लेमर में लिखा रहता है कि ये स्टंट सीन एक ट्रेंड प्रोफेशनल के द्वारा फिल्माया गया है. बावजूद लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते हैं.
 
 
खबरों की मानें तो मुंबई के रहने वाले बिजनेसमैन इंद्रपाल पाटिल ने बाहुबली फिल्म में प्रभास द्वारा झरने से कूदने के सीन का नकल किया. बिजनेसमैन भी प्रभास की नकल करने की कोशिश करता है और वो लाहपुर के माहुली फोर्ट के झरने से छलांग लगाने की कोशिश करता है. मगर उसकी इस स्टंट की कोशिश में जान चली जाती है. 
 
बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह बिजनेसमैन पाटिल अपने दोस्तों के साथ वहां घूमने गये थे. जैसे ही उन्होंने झरने को देखा, उन्होंने बिना जान की परवाह किये बाहुबली में प्रभास के स्टंट की तरह झरने की ऊंचाई पर चढ़ गये और वहां से ठीक उसी तरह छलांग लगा दी, जैसा फिल्म में बाहुबली में प्रभास ने लगाया था. 
 
इस छलांग ने उस शख्स की जान ले ली. पुलिस की मानें तो इस झरने से कूदने और छलांग लगाने के चक्कर में दो लोगों की जान जा चुकी है. यहां अक्सर लोग स्टंट करने आते हैं, जिसके कारण लोगों की जान चली जाती है. 
 
 
हालांकि, इंद्रपाल के भाई का आरोप है कि उसके भाई ने खुद से छलांग नहीं लगाई है बल्कि उसे किसी ने धक्का दिया है. उनके भाई का कहना है कि पाटिल को स्टंट का कोई शौक नहीं था. बता दें कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. 
 

Tags

Advertisement