मुंबई: दहिसार में टमाटर चोरी होने की घटना के बाद भायखला के सब्जी व्यापारियों को भी अब टमाटर चोरी होने का डर सताने लगा है. मंडी के सभी व्यापारी टमाटर चोरी न हो इसके लिए रात-दिन एक कर पहरेदारी में जुट गए हैं.
दरअसल मुंबई के दहिसर में टमाटर चोरी की खबर के बाद भायखला के सब्जी दुकानदार अब हर समय टमाटर पर अपनी नजर रख रहे हैं. दहिसर रोड स्थित अविनाश कंपाउंड मंडी से चोरों ने करीब 900 किलो टमाटर पर ही अपना हाथ साफ कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस अब टमाटर चोरों को खोजने में जुट गई है. मुताबिक दहिसर पुलिस ने 25 हजार रुपए कीमत के 300 किलो टमाटर चोरी होने की शिकायत दर्ज की है. जबकि शिकायतकर्ता और टमाटर विक्रेता का आरोप है कि चोरों ने लगभग 900 किलो टमाटर चोरी कर ली है.
मुंबई की होल सेल मंडी में फिलहाल 100 रुपए किलो में टमाटर बिक रहा है. जबकि खुदरा बजार में टमाटर के दाम 120 से 140 रुपए है. जानकारी के आज से लगभग एक महीना पहले बाजार में टमाटर के दाम 20 से 30 रुपए प्रति किलो था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से दाम आसमान छूने लगे हैं. टमाटर के अचानक बढ़े दाम ने पीछे वजह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में टमाटर के दाम बढ़ते हैं लेकिन इतना ज्यादा बढ़ना सबके लिए मुसिबत बना चुका है.