फरीदाबाद : आसमान से बरसने वाली बारिश से जहां एक ओर कई लोगों के चेहरे खिल जाते हैं तो कई लोगों के चेहरों पर मायूसी छा जाती है, इस समय मानसून अपने चरम पर है और भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त है.
हरियाणा में भी कई इलाकों में बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई इलाकों में जल भराव से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद, सफीदों, फतेहाबाद, और भिवानी में जलभराव से लोगों की जिंगदी ठहर सी गई है.
इन शहरों में जलभराव होने से लोग घुटने भर पानी में जाने के लिए मजबूर हैं और साथ ही नगर निगम का भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है. सुबह बारिश के बाद फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में पानी भर चुका है और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फरीदाबाद में भी जल भराव लोगों के लिए सर दर्द बना चुका है, स्थानिय लोगों का कहना है कि यहां का सिस्टम बकवास है जिस कारण जलभराव की स्थिति में अक्सर हम जाम में फसते हैं. सफीदों और भिवानी जिले में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है. बता दें कि जहां एक ओर आम जनता जलभराव के कारण परेशान है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.