शंकर सिंह वाघेला ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, कहा- किसी पार्टी के झंडे के नीचे नहीं जाऊंगा

गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंघ वाघेला ने कहा है कि 24 घंटे पहले ही पार्टी ने उन्हें निकाल दिया है. गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शंकर सिंघ वाघेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया ये सोचकर कि पता नहीं मैं क्या कहता.

Advertisement
शंकर सिंह वाघेला ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, कहा- किसी पार्टी के झंडे के नीचे नहीं जाऊंगा

Admin

  • July 21, 2017 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गांधीनगर: गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंघ वाघेला ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे का एलान करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी पदों से खुद को अलग करता हूं. उन्होंने बीजेपी में जाने की अटकलों को भी खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और ना ही कोई नई पार्टी बनाउंगा. उन्होंने कहा कि मैं आज खुद को कांग्रेस पार्टी से मुक्त करता हूं. 
 
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी से मिला था, मैने उन्हें आश्वस्त किया था कि मैं किसी और पार्टी में जाकर उनका भरोसा नहीं तोड़ूंगा. 
 
 
इससे पहले शंकर सिंह वाघेला ने कहा था कि 24 घंटे पहले ही पार्टी ने उन्हें निकाल दिया है.  जनसभा को संबोधित करते हुए शंकर सिंघ वाघेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से ये सोचकर कि पता नहीं मैं क्या कहता. 
 
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस पार्टी से नाराज होने की खबरें आ रही थी. हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में भी खबर आई थी कि शंकर सिंह वाघेला ने क्रॉस वोटिंग की है. 
 
 

Tags

Advertisement