मुंबई: शहर में किसी भी इमरजेंसी परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग में 260 फायर फाइटर शामिल किए गए हैं. ये फायर फाइटर मुंबई में आग, पानी, बाढ़ जैसी किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने में माहिर हैं. कठिन ट्रेनिंग ने इनको हर परिस्थियों से लड़ना सिखाया है.
फायर ब्रिगेड के चीफ प्रभात राहंगडाले ने बताया कि यह पहला बैच है, इनके आने से फायर बिग्रेड को मजबूती मिलेगी. ये फायर फाइटर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि इस तरह के फायर फाइटर पहले मुंबई के फायर विभाग में नहीं थे. ये पहला बैच है जिसे स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई गई है. जिस कारण इनके आने से शहरवासियों को भी अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. चाहे बड़ी बिल्डिंग में आग लगने की घटना हो या फिर बारिश के मौसम में बाढ़ की स्थिति, ये हर तरह से आपकी सेवा के लिए तैयार रहेंगे.
इन 260 फायर फाइटर की मुंबई के अलग-अलग फायर ब्रिगेड स्टेशनों पर तैनाती की जाएगी. ट्रेनिंग पूरी कर लौटने के बाद इनको बकायदा शपथ दिलाई गई. इस दौरान फायर ब्रिगेड विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे हैं.