हरियाणा में बिजली महंगी, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को जोर से झटका दे दिया है. दरअसल सरकार ने 1 जुलाई 2017 से प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई है.

Advertisement
हरियाणा में बिजली महंगी, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

Admin

  • July 20, 2017 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता को जोर का झटका दे दिया है. दरअसल सरकार ने 1 जुलाई 2017 से प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई है.
 
बिजली की इन नई दरों के अनुसार 500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे और 500 यूनिट से अधिक खर्च करने वालों को 35 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे.
 
इसके अलाव उद्योगों की बिजली दरों में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. हालांकि 100 यूनिट तक बिजली खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जनता में इस फैसले को लेकर काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने जो किया वो गलत है, इससे लोगों पर बोझ बढ़ेगा.
 
 
वहीं प्रदेश में बिजली की नई दरे लागू होने से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि सरकार बनने से पहले बिजली के रेट बहुत कम थे लेकिन अब रेट बहुत ज्यादा है ये मौजूदा सरकार की नाकामी है.
 
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फैसले से आम लोगों से लेकर ओद्योगिक क्षेत्र को काफी नुकसान होगा. चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार सौ फिसदी प्रदेश के खजाने को बर्बाद करना चाहती है.

Tags

Advertisement