Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फतेहाबाद: गांव की बिजली गुल, लापरवाह अधिकारी छलका रहे हैं जाम

फतेहाबाद: गांव की बिजली गुल, लापरवाह अधिकारी छलका रहे हैं जाम

हरियाणा में जहां एक ओर खट्टर सरकार अच्छे दिनों की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर आला अधिकारी उनके नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसे ही एक अधिकारी के लापरवाही की घटना फतेहाबाद में सामने आई है.

Advertisement
  • July 20, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
फतेहाबाद: हरियाणा में जहां एक ओर खट्टर सरकार अच्छे दिनों की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर आला अधिकारी उनके नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसे ही एक अधिकारी के लापरवाही की घटना फतेहाबाद में सामने आई है.
 
दरअसल, यह घटना फतेहाबाद के नडोरी गांव की है. यहां कुछ दिन पहले पूरे गांव में पूरी रात बिजली गुल थी और सुबह भी लाईट का कुछ पता नहीं था. जब गर्मी से परेशान होकर गांव के सभी लोग वहां पहुंचे तो वहां अलग ही माहौल देखने को मिला. 
 
गांव के सरपंच के अनुसार जब काफी देर तक लाईट न आने की वजह से लोग गुस्से से बिजली दफ्तर पहुंचे तो वहां एक बिजली अधिकारी अपने दो दोस्तो के साथ शराब पी रहे थे और दफ्तर में ही बैठकर मस्ती से जाम-पे-जाम छलकाए जा रहे थे.
 
उन्होंने बताया कि इसे देखकर तुरंत गांव वालों ने पुलिस को बुलाया. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने तक बिजली अधिकारी के साथ मौजूद दोनों दोस्त फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस ने इस अधिकारी को गिऱफ्तार कर लिया है.
 

Tags

Advertisement