भुज : देश में भारी बारिश ने तांडव मचा रखा है. तेज बारिश की वजह से देशभर के कई नदी-नाले इस वक्त उफान पर हैं. नदियों का उफान कहीं लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुका है तो कहीं कई जिंदगियों को भी निगल गया है. गुजरात के भुज से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
यहां 26 साल के एक युवक को पानी में स्टंट करने की कीमत अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी है. भुज में एक नदी के सैलाब को पार करने के चक्कर में 26 साल के अरविंद की मौत हो गई. यहां नदी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी इंसान इसे पार नहीं कर सकता था, ऐसे में अरविंद ने इस सैलाब में स्टंट करने की ठानी और वह पानी के गर्त में समा गया.
नदी के पुल के किनारे खड़े लोगों ने अरविंद को स्टंट करने से मना भी किया था, लेकिन उसने किसी की भी नहीं सुनी और पुल पर दौड़ लगा दी. पुल के ऊपर से नदी का पानी काफी तेज बहाव में बह रहा था. बहाव इतना तेज था कि अरविंद खुद को संभाल नहीं सका और पानी के गर्त में समा गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद अपने परिवार का इकलौता बेटा था. पानी में बहने के बाद गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला. घटना बुधवार को भुज के कच्छ में कुंदनपरा दहिसर मार्ग में घटित हुई. बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात मे अब तक बारिश से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ लापता हैं.