Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हंगामेदार रहा यूपी विधानसभा के बजट सत्र का 7वां दिन

हंगामेदार रहा यूपी विधानसभा के बजट सत्र का 7वां दिन

सपा, बीएसपी, कांग्रेस, आरएलडी के बहिष्कार के बाद यूपी विधानसभा का बजट सत्र अब बगैर विपक्ष के चलेगा.

Advertisement
  • July 20, 2017 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : सपा, बीएसपी, कांग्रेस, आरएलडी के बहिष्कार के बाद यूपी विधानसभा का बजट सत्र अब बगैर विपक्ष के चलेगा. आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधान मंडल के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान आज फिर हंगामा होने लगा. हंगामा के बाद विधानसभा व विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. 
 
विधान सभा में भी आज विपक्षी दल के नेता काफी शोर-शराबा करते रहे। इसके बाद भी बजट पर चर्चा जारी रही. इसी बीच विपक्षी दल के नेता कल विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आज शुरू से ही काफी विपक्षी उत्तेजित दिखे. इन लोगों ने बेल में धरना भी दिया. 
 
इस दौरान सपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार पिछड़ों और दलितों की विरोधी सरकार है, और वो आवाज को दबाना चाहती है. सपा के आरोप पर जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष की आंखे बंद तो नहीं, उसे ये क्यों नहीं दिखता कि प्रदेश का एक दलित बेटा देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने जा रहा है.
 
बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 28 जुलाई तक चलना है। सदन की शुरूआत 11 जुलाई से हुई थी। उसी दिन बजट पेश किया गया था.

Tags

Advertisement