डोडा : जम्मू कश्मीर के डोडा में बीती रात बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका बताई जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बुधवार की रात करीब 2.20 बजे हुई. घटना डोडा के ठाठरी में हुई. हालांकि मरने वाले लोगों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. एक परिवार के मलबे में दबे होने की आशंका है.
वहीं असम के लखीमपुर में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब है. पूरा इलाका टापू जैसा बन गया है और घरों तक पहुंचने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लखीमपुर में सैकड़ों घर पानी में घिर गए हैं. घरों में पानी घुसने की वजह से लोगों को अपने सामान बेड या टेबल पर रखने पड़ रहे हैं. पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
छत्तीसगढ़ के धमतरी में हो रही भारी बारिश से नदियों में आए उफान से हजारों एकड़ धान की फसल चौपट हो गई है. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी सड़कों और पुल के ऊपर से बहने लगा है.