Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शिवसेना के नोटिस भेजने पर RJ मलिष्का के समर्थन में आए बीजेपी और कांग्रेस के नेता

शिवसेना के नोटिस भेजने पर RJ मलिष्का के समर्थन में आए बीजेपी और कांग्रेस के नेता

गाने के माध्यम से बीएमसी की पोल खोलने वाली मुंबई की रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का को अब बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने समर्थन दिया है. बीएमसी ने मलिष्का पर कार्रवाई करते हुए 500 करोड़ का नोटिस भेजा था जिस पर अब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने आरजे का साथ दिया है.

Advertisement
  • July 20, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : गाने के माध्यम से बीएमसी की पोल खोलने वाली मुंबई की रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का को अब बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने समर्थन दिया है. बीएमसी ने मलिष्का पर कार्रवाई करते हुए 500 करोड़ का नोटिस भेजा था जिस पर अब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने आरजे का साथ दिया है.
 
आशीष शेलार ने ट्वीट कर कहा है कि इस तरह से नोटिस भेजना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने जैसा है. यहां हर किसी को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है, ऐसे में ये गाना भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत ही आता है.
 
शेलार ने ट्वीट कर कहा कि मलिष्का ने रचनात्मक तरीके से मुंबई की परेशानियों को जनता के सामने रखा है, उन्होंने बहादुरी का काम किया है. 
 
वहीं कांग्रेस के नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा, ‘मलिष्का तुम अकेले नहीं हो हम तुम्हारे साथ हैं. शेर बिल्ली की तरह म्याऊं-म्याऊं कर रहा है, हम और मलिष्का भाई-बहन.’
 
 
बता दें कि आरजे मलिष्का ने अपनी रेडियो टीम के साथ मराठी भाषा में एक गाना रिलीज किया था. इसमें उन्होंने मानसून में BMC की तैयारियों की पोल खोली थी. गाना सामने आने के बाद से ही मलिष्का BMC और शिवसेना के निशाने पर आ गई थीं. जिसके बाद बीएमसी आधिकारियों ने दावा किया कि मलिष्का के घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला था. जिस पर बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का नोटिस भेजा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लार्वा के बहाने मलिष्कार पर कार्रवाई की गई है?
 
वहीं मलिष्का के गाने का जवाब देने के लिए शिवसेना ने भी एक गाना आरजे के लिए बनाया है. ये गाना शिवसेना नगरसेविका किशोरी पेडणेकर ने गाया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि मुंबई में तेज बारिश हो रही है तो क्या उसके लिए बीएमसी जिम्मेदार है. हर जगह बीएमसी जिम्मेदार कैसे हो सकती है. एक तरह से उद्धव ने बीएमसी का समर्थन किया था.
 
मलिष्का के मराठी गाने का हिंदी
 
मुंबई तुम्हें बीएमसी पर भरोसा नहीं है क्या ?
मुंबई के रास्ते में झोल-झोल …
रास्ते के गड्ढे कैसे गहरे-गहरे…
गड्ढे का आकार कैसे गोल-गोल…
मुंबई तू मेरे साथ मीठे-मीठे बोल…
मुंबई तुम्हें बरसात पर भरोसा नहीं क्या …
मुंबई की ट्राफिक कितनी लम्बी-लम्बी…
ट्रैफ़िक में हम जाम-जाम…
सिग्नल का आकार कैसा गोल-गोल…
मुंबई तू मेरे साथ मीठे-मीठे बोल…
मुंबई तुम्हें BMC पर भरोसा नहीं क्या …
मुंबई का बारिश कैसा ओवरफ़्लो…
बरसात में ट्रेन हुई स्लो-स्लो …
ट्रेन का शिड्यूल में कैसा झोल-झोल …
मुंबई तू मेरे साथ मीठे-मीठे बोल…
मुंबई के लोग हुए बेहाल…
यही लफड़ा होता है हर साल…
बरसात अथॉरिटी की पोल खोल…
मुंबई तू मेरे साथ मीठे-मीठे बोल…
मुंबई तुम्हें बीएमसी पर भरोसा नहीं क्या…
 

Tags

Advertisement