रांची: झारखंड में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल पथरी के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला की दाहिनी किडनी का ऑपरेशन कर दिया जबकि उसकी बाईं किडनी में पथरी थी.
पीड़िता गुड़िया बाई के पति प्रदीप के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी को पेट दर्द की शिकायत के बाद राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया था. उसकी बाईं किडनी में पथरी थी लेकिन डॉक्टरों ने दाईं किडनी का ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन के बाद जब उन्होंने दाईं तरफ टांगे लगे हुए देखे तो डॉक्टरों को उनकी गलती के बारे में बताया. इसपर सीनियर डॉक्टर ने जुनियर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा दिया. जब प्रदीप ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर के पास मामले को लेकर पहुंचा तो उन्होंने प्रदीप को भरोसा दिलाया कि वो प्राइवेट अस्पताल में उनकी पत्नी का ऑपरेशन करा देंगी लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन और महिला डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से जाने को कह दिया.