रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर किसी की आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जाएंगी. रायपुर के बलौदाबाजार के चकराता गांव में राजनीतिक दुश्मनी को लेकर गांव वालों ने सरपंच और पंच सहित तीन परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.
बहिष्कार की वजह से पीड़ित परिवार को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीनों परिवार के लोग अपने ही गांव में परायों की तरह जीवन यापन करने को मजबूर हो चुके हैं. दरअसल पूरा मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है.
गांव के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर कई पंचों ने सरपंच खगेशराम सोनवानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अविष्कार प्रस्ताव लगा दिया है. हालांकि सरपंच ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर हासिल कर लिया है. जिससे नाराज गांववालों ने सरपंच समेत दो और परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया और उनसे सारे नाते तोड़ दिए.
तीनों परिवार के हालात इतने खराब हैं कि कोई छोटे-मोटे सामान की खरीददारी के लिए भी गांव से बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि गांव के दुकानदार इन परिवार के किसी भी सदस्य को सामान नहीं बेच रहे हैं.